Header Ads

सरकार सुप्रीम कोर्ट में 51112 प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली होने का हलफनामा भी लगा चुकी, फिर नहीं निकल रही भर्ती

 सरकार सुप्रीम कोर्ट में 51112 प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली होने का हलफनामा भी लगा चुकी, फिर नहीं निकल रही भर्ती

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर आम बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने देश व्यापी ट्विटर अभियान चलाया। मांग है कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों में पद रिक्त होने के बाद भर्ती नहीं कर रही है। सरकार सुप्रीम कोर्ट में 51112 पद खाली होने का हलफनामा भी लगा चुकी है, 68500 में 22000 पद अभी भी रिक्त है। युवा बेरोजगार के संस्थापक राकेश


पांडेय उर्फ बंटी पाण्डेय ने कहा कि इन सभी पदों को जोड़कर बड़ी प्राथमिक शिक्षक भर्ती कि मांग शिक्षित बेरोजगार प्रशिक्षु सरकार से कर रहे हैं। युवा मंच समेत संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आयोजित यूपी बेरोजगार दिवस जबरदस्त सफल रहा। कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार को आगाह किया कि यदि रोजगार के सवाल को हल नहीं किया गया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा होगा। मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की भयावह स्थिति है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि रोजगार का प्रश्न हल नहीं किया गया तो युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


कोई टिप्पणी नहीं