Header Ads

मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देकर शिक्षामित्रों ने मांगी स्थायी नौकरी, सीएम योगी को जन्मदिवस पर बधाई भेजकर शिक्षामित्रों ने भविष्य सुरक्षित करने की मांग उठायी

 मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देकर शिक्षामित्रों ने मांगी स्थायी नौकरी, सीएम योगी को जन्मदिवस पर बधाई भेजकर शिक्षामित्रों ने भविष्य सुरक्षित करने की मांग उठायी

ललितपुर । उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मांग को लेकर


अभियान शुरू किया। इसी क्रम में जनपद के शिक्षामित्रों ने शनिवार 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजकर अपनी मांग रखी और मुख्यमंत्री से भविष्य सुरक्षित करने की मांग उठाई। शिक्षामित्र अभिषेक जैन मोना ने कहा प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों ने आज 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जन्मदिवस के अवसर पर सोसल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए। संकल्पपत्र में किये गए वादा को याद दिलाकर शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित कर स्थाई समाधान की माँग करते हुए दो जून की रोटी को लेकर जून माह का मानदेय का भुगतान करने की माँग की। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता विशाल जैन पवा वे कहा कि शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अभी तक सिर्फ 11 माह का ही मानदेय दिया जाता है। इस वजह से जून महीने में शिक्षामित्रों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होता रहा है। जून महीना में मजदूरी आदि अन्य काम कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते रहे हैं, लेकिन इस समय देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, ऐसी भयानक स्थिति में कहाँ जाएं। अवनीश प्रताप सिंह ने कहा शिक्षामित्रों ने सोसल मीडिया ट्विटर पर शाम तक नौ लाख से अधिक ट्वीट के द्वारा अपने हक की आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री को जन्मदिवस के अवसर पर बधाई संदेश भेजकर भगवान से उनके दीर्घायु आयु की कामना करते हुए अपना वादा याद दिलाकर स्थायी नौकरी के माध्यम से भविष्य सुरक्षित करने की मांग उठायी। इस मौके पर गजराज सिंह, अंकित जैन, सुरेंद्र सिंह झांकर, अहसान खान, नरेन्द्र सिंह, राजेश जैन, केदार सैनी, गजेंद्र सिंह, अरविंद बुंदेला, दुष्यंत सिंह, प्रजापाल, रवींद्र झा, दीपक तिवारी, महेंद्र जैन, विजय चौहान, शैलेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, बालकिशन, मातादीन, रामप्रसाद, हाकम सिंह, अनीता, विनीता, रेखारानी, आशा, ज्योति, अंचल, रश्मि, नीतू, रूचि, नीलम, प्रियंका, अभिलाषा, संध्या आदि प्रमुख रहे।

कोई टिप्पणी नहीं