Header Ads

जुलाई से शुरू हो नया सत्र बढ़ाएं बोर्ड परीक्षा केंद्र

 जुलाई से शुरू हो नया सत्र बढ़ाएं बोर्ड परीक्षा केंद्र

लखनऊ : कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू करने और यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ स्वकेंद्र प्रणाली लागू करने की मांग की गई है। लखनऊ शिक्षक खंड क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि वह कोरोना महामारी को देखते हुए बचाव के सख्त उपाय करें।


उन्होंने वित्त विहीन स्कूलों के शिक्षकों को कोरोना फंड से राशन की व्यवस्था करने और स्कूलों की बसों को विद्यालय बंद रहने तक परमिट व बीमा से छूट दिलाने की मांग की है। उन्होंने इस मसले पर जल्द शिक्षक प्रतिनिधियों की राज्य सरकार के साथ एक बैठक बुलाने का भी सुझाव दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं