Header Ads

अनुपस्थित 302 मतदान अधिकारियों का कटा वेतन

 अनुपस्थित 302 मतदान अधिकारियों का कटा वेतन

वाराणसी : पंचायत चुनाव के सामान्य निर्वाचन में सोमवार को यूपी कालेज में चल रहे प्रशिक्षण में 59 पीठासीन अधिकारी, 84 प्रथम, 95 द्वितीय और 64 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। कुल 302 मतदान अधिकारी अनुपस्थित मिलने पर विभागाध्यक्षों को एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया है। चेतावनी देते हुए अनुपस्थित सभी मतदान अधिकारियों को मंगलवार को होने वाले प्रशिक्षण में हर हाल में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।


मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के प्रशिक्षण में कमरा नंबर सात में राम आसरे, कमरा नंबर 15 एवं कमरा नंबर 10 में शाम की पाली में चार कार्मिकों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर उन्हें चेतावनी दी गई। उन्हें मंगलवार को प्रशिक्षण में दोबारा शामिल होने का निर्देश दिया गया। बताया कि जो मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं और किन्हीं कारणवश प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सके हैं, उनके लिए प्रशिक्षण का अंतिम मौका दिया गया है। प्रशिक्षण नहीं लेने वाले कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण में आए सभी प्रशिक्षणार्थियों और संबंधित कार्मिकों को ईवरमेक्टिन टैबलेट की दो-दो गोलियां दी गई।

उदय प्रताप इंटर कालेज में पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए कार्मिको को प्रशिक्षण देते ब्रजेश श्रीवास्तव ’ जागरण

प्रशिक्षण

’>>प्रशिक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने पर चार कार्मिकों को चेतावनी

’>>अनुपस्थित सभी कर्मचारियों को दिया गया आज अंतिम मौका

कोई टिप्पणी नहीं