Header Ads

कोविड ड्यूटी के नाम पर घर में आराम कर रहे शिक्षक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने 17 शिक्षकों को दिया नोटिस, वेतन कटौती के साथ होगी निलंबन की कार्रवाई

 कोविड ड्यूटी के नाम पर घर में आराम कर रहे शिक्षक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने 17 शिक्षकों को दिया नोटिस, वेतन कटौती के साथ होगी निलंबन की कार्रवाई

राजधानी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तैनात जिन शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी के लिए लगाया गया था वह ड्यूटी की बजाय घर पर ही आराम फरमाते रहे। इस बात से नाराज मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी) ने 17 विद्यालयों के शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

तीन दिनों के अंदर शिक्षकों को अपना जवाब देना होगा। इस संबंध में एडीबेसिक ने बताया कि कोरोना ड्यूटी के लिए गये शिक्षक अपनी ड्यूटी पर सक्रिय नहीं दिखे, ऐसे में इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है। साथ ही शिक्षकों के लिए जो ड्यूटी निर्धारित की गयी उसे करना होगा। ड्यूटी पर न जाने वाले शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई शुरू की जायेगी साथ ही वेतन कटौती भी की जायेगी। बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में भी शिक्षकों को कोविड ड्यूटी के लिए 8 अप्रैल से लगाया गया है, लेकिन पिछले पांच दिनों से 17 विद्यालयों के शिक्षक अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे थे, जिसके बाद एडीबेसिक ने नोटिस जारी किया है । इन शिक्षकों को कोविड ड्यूटी के दौरान कोरोना संबंधित अलग सूचनाओं को एकत्रित करना है।

कोविड-ड्यूटी के लिए लगाये गये 17 शिक्षक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये
गये है, इस संबंध में सभी शिक्षको नोटिस आरी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरणमांगा गया है, लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटा जायेगा, निलंबित भी किया जा सकता है। पीएन सिंह, एडीबेसिक लखनऊ मंडल





इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

प्रमेन्द्र त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय नंद पुर, अरविद सिंह हमीर माल, नोमान अहमदमाल प्रथम, शैलेन्द्र कुमार रायपुर माल, नसीर अली अंसारी भाईदास खेड़ा, संतोष कुमार सिंह छेदा का पुरवा, कालिका प्रसाद भदोई सरोजनी नगर, श्रीनाथ मौर्या घुसवल कला, विजय शंकर श्रीवास्तव स्कूटर इंडिया, पंकज मिश्रा प्राथमिक विद्यालय धनेहर खेड़ा, नरेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय पारा नगर क्षेत्र 4, अभय प्रकाश प्राथमिक विद्यालय फरीदीपुर, दिनकर दुबे प्राथमिक विद्यालय तोप दरवाजा, शैल श्रीवास्तव गऊघाट, अली मजहर प्राथमिक विद्यालय टिकनियामऊ, तेजेन्द्र बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय कहला मलिहाबाद

कोई टिप्पणी नहीं