Header Ads

प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे 130 मतदान कर्मी, होगा केस

 प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे 130 मतदान कर्मी, होगा केस

सुलतानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चौथे दिन सोमवार को 130 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे। कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश सीडीओ ने दिया। दो पालियों के प्रशिक्षण में कार्मिकों के मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।


शहर से सटे नरायनपुर स्थित स्टेला मारिस कॉन्वेंट स्कूल में चौथे दिन सोमवार को भी मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को मतपत्र लेखा सभी पदों के लिए अलग-अलग बनाने की जानकारी दी गई।

बताया गया कि यदि किसी मतदेय स्थल पर एक से अधिक वार्डों का निर्वाचन हुआ है, तो इन वार्डों का भी मतपत्र लेखा बनाना होगा। जिला विकास अधिकारी डॉ. डीआर विश्वकर्मा ने प्रत्येक कमरे में जाकर चल रही ट्रेनिंग की व्यवस्था व प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चौथे दिन के प्रशिक्षण में कुल 130 कार्मिक अनुपस्थित रहे इनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पांडेय व सुनील सिंह समेत अन्य ने दोनों पालियों में कार्मिकों को प्रशिक्षित किया।

कोई टिप्पणी नहीं