Header Ads

नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन के लिए करना होगा इंतजार

 नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन के लिए करना होगा इंतजार

आजमगढ़। भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में नियुक्त 1495 शिक्षकों को वेतन के लिए इंतजार करना होगा। जब तक शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होगा वेतन नहीं जारी होगा। जिले में पहले चरण में 1294 और दूसरे चरण में 151 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पांच नवंबर तक जारी किए गए। इन्हें भी विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। 




बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आनलाइन और आफलाइन सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आनलाइन उपलब्धता वाले बोडों ब विश्वविद्यालयों से निर्गत शैक्षिक दस्ताबेजों का सत्यापन आनलाइन कराया जा रहा है। अन्य बोर्डों व विश्वविद्यालयों को सत्यापन के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं। कुछ जगहों पर पत्रवाहक भेज कर सत्यापन कराया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार का कहना है कि सभी शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का पूरा होने को है। दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन में समय लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं