Header Ads

पंचायत आरक्षण सूचियां जारी

 पंचायत आरक्षण सूचियां जारी

लखनऊ : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों का आरक्षण आवंटन मंगलवार को जिलों में शुरू हो गया। करीब 60 प्रतिशत पदों के आरक्षण की अनंतिम सूचियां जारी कर दी गई, जबकि शेष स्थानों पर बुधवार को जारी होंगी।


आरक्षण को लेकर आपत्तियां बुधवार से आगामी आठ मार्च तक दर्ज करायी जा सकती है। आरक्षण सूची जारी होते ही बहुतेरे उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी फिर गया। अब बदलाव कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। नई नीति के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के 75 पदों का आरक्षण पहले ही जारी हो चुका है। मंगलवार को प्रदेश के 3051 जिला पंचायत वार्ड, 826 ब्लाक प्रमुख, 75,855 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 58,194 ग्राम प्रधान व 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए आरक्षण आवंटन आरंभ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं