Header Ads

25 मार्च तक चयन के लिए पहुंचे शिक्षक: बीएसए

 25 मार्च तक चयन के लिए पहुंचे शिक्षक: बीएसए

जिले के इंग्लिश मॉडल स्कूलों के लिए पूर्व में शिक्षकों से आवेदन लिए गए थे। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस परीक्षा में 177 के सापेक्ष 151 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। सभी सफल परीक्षार्थियों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के लिए 25 मार्चको 11 बजे बेसिक शिक्षा कार्यालय में दस्तावेजों के साथ पहुंचने का निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी ने दिया है।


पटल सहायक रक्षाराम ने बताया कि जिले में इंग्लिश मॉडल प्रा.विद्यालयों में शेष 177 के सापेक्ष 151 परीक्षार्थी लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा में शामिल हुए थे। इन परीक्षार्थियों को स्कूल आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया में वह अध्यापक शामिल नहीं होंगे, जिनका चयन पूर्व में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में हुआ था और दोबारा पुनः आवेदन किए हैं। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन करने वाले अध्यापकों का किसी एक विकासखंड के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में ही चयन का दावा स्वीकार किया जाएगा। बीएसए डॉ. रामचंद्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के रिक्त इंग्लिश मॉडल प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व में परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं