Header Ads

विधायक से मिले शिक्षक समस्याओं से कराया अवगत


बस्ती पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक सोमवार को कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी अतुल से उनके आवास पर मिले। उन्हें शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बढ़ौती की लाठी है। कई प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है।

बताया कि विधायक अतुल चौधरी ने आश्वस्त किया कि पेंशन की बहाली के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों ने कमर कस ली है।




वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि अगर 4 सितंबर तक मांगे नहीं पूरी हुई तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। रजनीश यादव, गौरव, जितेंद्र पांडेय, कमलेश, बीपी आनंद, प्रमोद पांडेय, ममता द्विवेदी, कांचन माला, रीता सिंह, स्नेह लता, कुसुम कुमारी, खुशबू वर्मा, इंद्रजीत, विनीता त्रिपाठी, महेलका बानो, प्रमिला, शशि, फूलचंद मंगला प्रसाद, प्रमोद ओझा, सुमित्रानन्दन संत राम, सत्य प्रकाश, महेंद्र, चन्द्र मोहन, पुष्पेंद्र, मनीष पांडेय, हियात सुजीत राजेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे.


कोई टिप्पणी नहीं