Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग : स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2023) मनाये जाने के सम्बन्ध में विभागीय आदेश जारी


बड़ी खबर

15 अगस्त को होने वाले झंडारोहण के समय मे किया गया परिवर्तन


जिला मुख्यालय सहित तहसील और ब्लाक स्तरीय सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों पर 10:15 बजे होगा ध्वजारोहण..


जिलों में 10:15 बजे होगा ध्वजारोहण, इससे पहले नौ बजकर पंद्रह मिनट पर प्रदेश मुख्यालय पर ध्वजारोहण होगा

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार जिले भर में सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज दस बजकर पंद्रह मिनट पर फहराया जाएगा। इससे पहले नौ बजकर पंद्रह मिनट पर प्रदेश मुख्यालय पर ध्वजारोहण होगा।

15 अगस्त को सुबह 09.15 बजे प्रदेश मुख्यालय पर एवं 10.15 बजे जिला, तहसील, ब्लाक एवं नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा झण्डा – अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा।

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के समय में बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय ध्वज पहली बार सुबह 10:15 बजे फहराया जाएगा। शासन ने निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, अभी तक स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज सुबह 8 बजे फहराया जाता रहा है।


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ध्वजारोहण के संबंध में एक आदेश पारित किया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि यदि आवश्यक समझा जाए तो व्यावहारिक स्तर पर सुविधानुसार ध्वजारोहण के समय से परिवर्तन किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय सुबह 10:15 बजे करने का सुझाव दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं