Header Ads

बेसिक शिक्षकों को एक दिन की मेडिकल लीव नहीं मिलेगी, जानिए आख़िरकार क्यों किया BSA ने ऐसा आदेश

 बेसिक शिक्षकों को एक दिन की मेडिकल लीव नहीं मिलेगी, जानिए आख़िरकार क्यों किया BSA ने ऐसा आदेश

शाहजहांपुर: बीएसए कुमार गौरव ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को एक दिन का चिकित्सा अवकाश न दिया जाए।



बीएसए ने कहा कि उनके पता चला है कि विद्यालय निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षक एक दिवस या इससे अधिक दिवस का चिकित्सीय अवकाश का आवेदन पोर्टल पर सुबह नौ बजे के बाद अपलोड करते हैं, जो संदेहास्पद प्रतीत होता है। कहा कि यदि शिक्षक के खाते में आकस्मिक अवकाश अथवा उपार्जित अवकाश अवशेष है, तो ऐसी स्थिति में एक दिवस का चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत न किया जाय। साथ ही यदि शिक्षक विद्यालय समय के बाद उसी दिवस को सम्मिलित करते हुए एक से अधिक दिवस का चिकित्सीय अवकाश का आवेदन करता है, तो ऐसी स्थिति में चिकित्सीय अवधि का वेतन सक्षम अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रति हस्ताक्षरित के बाद ही स्वीकार हो। जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों को कहा कि इस बारे में सख्ती बरतें। शिक्षकों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं