Header Ads

25 टीमें चेक करेंगी जिलों की शिक्षा व्यवस्था: महानिदेशक


बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों के प्रगति और बीएसए, बीईओ सहित लेखाधिकारियों की कार्यशैली को परखा जायेगा ये निर्णय शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद को ओर से लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक समीक्षा बिन्दु पर सबसे न्यूनतम प्रदर्शन वाले 25 जनपदों के लिए 25 राज्य स्तरीय टीमों का गठन किया गया है। ये टीमे 24 अप्रैल से निरीक्षण शुरू करेगी जो कि 15 मई तक निरीक्षण जारी रहेगा। प्रत्येक जनपद के अनुसार अधिकारियों को किया गया है। जिन 25 जिलों भ्रमण होगा उसमें बलिया बस्ती, हरदोई, सीतापुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर प्रयागराज, बदायूं बुलंदशहर, गोंडा, कन्नौज, कुशीनगर, मथुरा ललितपुर, संतकबीर नगर, प्रतापगढ़ शाहजहांपुर, श्रावस्ती, कानपुर, देहात, सिदार्थनगर, रायबरेली, सोनभद्र, उन्नाव, मिर्जापुर, मऊ को शामिल किया गया है।






निरीक्षण के दौरान आपरेशन कायाकल्प के तहत कम्पोजिट ग्राण्ट की धनराशि के उपभोग की स्थिति के साथ धनराशि से विद्यालयों में किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। जिसमें फार्मेट भरे जाने को प्रगति वॉल पेंटिंग की स्थिति व फर्नीचर के पारदर्शी भुगतान के साथ गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति भी चेक होगी। वहीं पिछले 3 वर्ष में स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति को भी देखा जायेगा। वहीं मान्यता पटल के तहत पोर्टल के अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रों के समयबद्ध निस्तारण की स्थिति । निपुण भारत मिशन के तहत अकादमिक रिसोर्स परसन एवं डायट मेन्टर्स द्वारा शिक्षक अनुपस्थिति की आख्या भी बीएसए को देनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं