Header Ads

प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग


प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग
लखनऊ। प्रदेश में गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसे देखते हुए विद्यालयों में बच्चों को लू आदि से बचाव के लिए जागरूक करने का विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को हीट एक्शन प्लान तैयार करते हुए इस पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि बच्चों को लू लगने के लक्षण, इससे बचाव, क्या करें-क्या न करें विद्यालय में इससे जुड़े आवश्यक प्रबंध के लिए कहा गया है।


निदेशक बेसिक शिक्षा महेंद्र देव ने कहा है कि इसके लिए बच्चों व शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से जागरूक किया जाए। वहीं तेजी से बढ़ रही गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षक संघ ने स्कूलों का समय बढ़ाने की मांग की है।



उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने मांग की है कि प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं