Header Ads

ब्लॉक स्तर के स्कूलों में रखे जाएंगे बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र


फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों को रखने की व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया है। पहले जिले स्तर से ही केंद्रों को प्रश्नपत्र आवंटित किए जाते थे। ऐसे में प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना रहती थी इसे रोकने के लिए बैंकों के लॉकर में प्रश्नपत्र रखने की तैयारी हो रही थी।






इसमें भी अब बदलाव किया गया है। अब ब्लॉक स्तर के राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज को चिन्हित किया जाएगा। यहां उस ब्लाक के सभी केंद्रों के प्रश्नपत्र रखे जाएंगे जो परीक्षा शुरू होने के पहले उन्हें मुहैया कराए जाएंगे माध्यमिक शिक्षा परिषद ने





हईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार ब्लॉक मुख्यालयों से प्रश्नपत्र वितरण की तैयारी है। इसके तहत सभी ब्लॉक से दो-दो स्कूलों के नाम मांगे गए हैं, जिनकी परिधि के आसपास अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र हो और सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त हो केंद्रों को जिस दिन जिस विषय को परीक्षा होगी उसका ही प्रश्नपत्र वितरित किया

टोर्ड परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। हर ब्लॉक से दो-दो कालेजों की सूची तैयार कर बोर्ड को भेजी जाएगी। बोर्ड से जो दिशा निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा।



निशा अस्थाना, डीआईओएस

कोई टिप्पणी नहीं