Header Ads

11 बीएलओ पर दर्ज हो सकती है एफआईआर



डुमरियागंज, अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने को लेकर निर्वाचन आयोग ने कोई भी मतदाता छूटे न अभियान चलाया था जिसमें फार्म-छह के जरिए मतदाताओं को जोड़ा जाना था। लेकिन डुमरियागंज के 11 बीएलओ ऐसे रहे जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरती है। ऐसे कर्मचारियों पर केस दर्ज कराई जा सकती है।एसडीएम कुणाल ने तहसील क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीडीपीओ, बीईओ के अलावा नलकूप
विभाग के अवर अभियंता को पत्र जारी कर कहा है कि बार-बार चेतावनी के बाद भी कुछ बीएलओ ने अपने जिम्मेदारियों के प्रति घोर लापरवाही बरती है। जिनकी प्रगति रिपोर्ट शून्य है। एसडीएम ने एफआईआर कराने के लिए संस्तुति सहित अख्या मांगी है। इनमें डुमरियागंज के लोहरौली, लटिया, भनवापुर के मंगराव, खुनियांव के लोहटामय पिपरा खुर्द, बुजुर्ग व मिठवल के बनकटा, सेहरी घाट, डड़वा कोदई जोत, करही मस्जिदिया, छरहटा, परसा खुर्द से संबंधित बीएलओ शामिल हैं

कोई टिप्पणी नहीं