Header Ads

बीईओ को स्कूल में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक, कार्रवाई की संस्तुति


मैनपुरी। बीईओ घिरोर सुमित कुमार ने मंगलवार को विकास खंड घिरोर के प्राथमिक विद्यालय ओय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले शिक्षा की गुणवता भी खराब मिली बीईओ ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा है।






बीईओ ने प्रातः 8.15 बजे प्राथमिक विद्यालय ओय प्रथम का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले विद्यालय को कुछ बच्चों द्वारा खोला गया। 8.30 बजे तक प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं हुए उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों/अभिभावकों द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक प्रतिदिन विद्यालय देर से ही आते हैं। बच्चों ने बताया कि कल सोमवार को बच्चों को फल वितरण भी नहीं किया गया। उपस्थित बच्चों की कॉपियां चेक करने पर पाया गया कि कॉपियां सही तरीके से चेक नहीं की जा रही हैं। विद्यालय में रनिंग वाटर की फिटिंग पूर्ण होने के उपरांत भी शौचालय में रनिंग वाटर उपलब्ध नहीं है। विद्यालय संचालन में अनियमितता बरतने के कारण बीईओ ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा।

कोई टिप्पणी नहीं