Header Ads

शिक्षकों व बीईओ के बीच का मामला सुलझा, जानें क्या था मामला

 पडरौना बीईओ विशुनपुरा के खिलाफ नारेबाजी कर क्षेत्र के शिक्षकों ने मंगलवार को दोपहर धरना दिया।

मंगलवार की देर शाम शिक्षक और बीईओ के बीच वार्ता हुई जिसके बाद मामला सुलझ गया। बीईओ विशुनपुरा ने दो दिन पूर्व क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने शिक्षकों से कुछ सवाल भी पूछे थे, जिसका उत्तर शिक्षक नहीं दे पाए थे। यह बात शिक्षकों को नागवार लगी। नाराज शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाकर सोमवार की दोपहर बाद बीआरसी विशुनपुरा में धरना दिया। देर शाम धरना चलने  के बाद बीईओ देव मुनि वर्मा और शिक्षकों के बीच आतचीत से मामला सुलझ गया प्राथमिक शिक्षक संघ विशुनपुरा के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि बीईओ और शिक्षकों के बीच कुछ समस्याएं थीं। इन समस्याओं केसमाधान का बीईओ ने आश्वासन दिया है




बीईओ देवमुनी वर्मा ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ नोटिस दिया गया था। उन्होंने जवाब में बताया कि वह निरीक्षण के दौरान मबराए हुए थे। इसलिए उत्तर नहीं दे सके थे उन्हें कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं