Header Ads

बच्चों का सर्वागींण विकास के लिए लगाया गया समर कैंप


बलरामपुर, । बीएसए डॉ. रामचंद्र के मार्गदर्शन में प्रथम संस्था ने बलरामपुर ब्लॉक में कक्षा चार से छह तक के बच्चों के लिए एक के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के जरिए बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनके सर्वांगीण विकास की पहल की गई है। कोरोना महामारी के चलते लंबे समय के बाद स्कूल फिर से खुले हैं। बीएसए ने कहा कि हमें मिलकर ऐसे बच्चों की मदद करनी चाहिए जिन्हे पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है। उनकी बुनियादी शिक्षा को मजबूत करें।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक बलरामपुर के समस्त राजस्व गांव व समुदाय में समर कैंप संचालित करने का प्रयास है। स्कूली बच्चों के लिए कुछ दिनों गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी। स्कूली जीवन में इन छुट्टियों का खास महत्व है। इसका इंतजार न सिर्फ बच्चों को बल्कि उनके अभिभावक को भी बेसब्री से रहता है। बच्चों के लिए यह दिन मौज मस्ती और सीखने सिखाने का होता है। इसमें आप अपने बच्चों को मौज मस्ती के साथ क्रिएटिव बना सकते हैं। अभिषेक पाण्डेय, एसआरजी सदस्य महमूदुल हक़, आलोक कुमार शर्मा व प्रथम संस्था से जिला समन्वयक / प्रेरणा सारथी संदीप तिवारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं