Header Ads

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी ,शिक्षक अब घर -घर जाकर होमवर्क देने की तैयारी


वाराणसी, । परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में शुक्रवार से गर्मी की छुट्टियां हो गईं। स्कूलों में छुट्टी के बाद अब घर पर बच्चों को पढ़ाई कराने की तैयारी चल रही है। बीएसए राकेश सिंह ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और समन्वयकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर छुट्टी के दौरान होने वाली पढ़ाई पर चर्चा की।


बीएसए ने बताया कि बैठक के मुख्य बिंदु सड़क सुरक्षा सप्ताह और छुट्टी के दौरान मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग व अन्य गतिविधियां रहीं। सभी शिक्षकों को सुबह या शाम में बच्चों की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए हर कक्षा का अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें सुबह काम देने और शाम को जांच करने को कहा गया। पढ़ाई के दौरान बच्चों को ज्यादा काम देने के बजाए दिमागी कसरत कराने पर ज्यादा जोर दिया गया है ताकि उनकी बौद्धिक क्षमताओं में बढ़ोतरी हो और खेलकूद के लिए भी उन्हें पूरा समय मिले। सड़क सुरक्षा सप्ताह में रैली और प्रभातफेरी के साथ ऑनलाइन चित्रकला, क्राफ्ट, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन बैठक से सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र आदि जुड़े।

कोई टिप्पणी नहीं