Header Ads

जिला स्तरीय तबादले के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन


प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने जिले के अंदर स्थानांतरण व पारस्परिक स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने संयुक्त सचिव मो. अल्ताफ को ज्ञापन भी दिया।


शिक्षकों का कहना है कि 2016-17 के बाद पांच साल से अधिक समय से जनपद के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं। 2018 के बाद से परस्पर स्थानान्तरण भी नहीं हुए हैं। शासनादेश के बावजूद पति-पत्नी की भिन्न ब्लॉकों में तैनाती है। संयुक्त सचिव ने शिक्षकों की मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। शिक्षकों ने कहा कि विभागीय स्तर पर यदि सफलता नहीं मिलती है तो भविष्य में मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर जनपद स्तरीय स्थानांतरण व दंपती शिक्षकों (पति-पत्नी) के समान ब्लॉक में स्थानांतरण के लिए प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में वर्षा श्रीवास्तव, अंकित, अशोक द्विवेदी, अनिल राजभर, शैलेन्द्र त्रिपाठी, कुलदीप, प्रतिभा, पंकज, सुनिक, श्रद्धा, नेहा, निशा, स्मृति, श्रेयसी, शिल्पी, नीलम, अमिताभ गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सीमा, सोनी, सुकृति, आस्था, श्यामली सिंह, रश्मि अविनाश, अलका आदि शामिल रहीं

कोई टिप्पणी नहीं