Header Ads

शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोत्तरी पर स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलने पर दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ अनिल यादव ने जताया विरोध


शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोत्तरी पर स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलने पर दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ अनिल यादव ने जताया विरोध


लखनऊ। विधानसभा में शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी के सवाल पर स्पष्ट आश्वासन न मिलने पर उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। संघ ने मांग की है कि डबल इंजन की सरकार, शिक्षा मित्रों का जीवन भी अच्छे तरीके से बनाने का विचार करे। संघ ने यह विरोध विधानसभा में एक सवाल पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह द्वारा दिए गए जवाब पर जताया है। विधानसभा में विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने इस संबंध में सवाल पूछा था।



इसके जवाब में मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश के क्रम में 20 सितंबर 2017 को जारी शासनादेश से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इस पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि इस जवाब से स्पष्ट है कि फिलहाल मानदेय बढ़ोतरी पर कोई विचार नहीं हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं