Header Ads

प्राइमरी स्कूल में पांच साल की उम्र पूरी करने पर ही दाखिला




प्रतापगढ़। प्राइमरी स्कूलों में अब पांच साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों को ही दाखिला मिलेगा। शासन के आदेश के बाद स्कूलों में इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दरअसल, बच्चों की उम्र कम दिखाकर होने वाले प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शासन ने यह पहल की है।


बच्चों को स्कूल भेजने का सही समय पांच वर्ष ही होता है, मगर अभिभावक बच्चों को आगे चलकर नौकरी में अतिरिक्त अवसर मिलने के लिए उनकी उम्र कम लिखा देते हैं। शासन के निर्देश के बाद अब पांच साल से कम आयु के बच्चों का नाम प्राइमरी स्कूलों में नहीं लिखा जाएगा। अब ढाई और तीन साल के बच्चों का स्कूलों में प्रवेश नहीं लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं