Header Ads

छात्र को पीटने वाले शिक्षक ने नहीं दर्ज कराए बयान, जानें क्या है मामला

 छात्र को पीटने वाले शिक्षक ने नहीं दर्ज कराए बयान, जानें क्या है मामला

 पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मांगी कार्रवाई की अनुमति
कन्नौज छत पर एक पार्टी का झंडा लगाने पर छात्र को पीटने वाले शिक्षक ने कोतवाली पहुंच कर बयान दर्ज नहीं कराए है। पुलिस ने नोटिस जारी कर कई बार फोन भी किया, लेकिन शिक्षक ने किसी तरह का जवाब देने से इनकार कर दिया है। अब कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी है।



सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गंगधरापुर में तैनात शिक्षक विवेक यादव ने कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र किशन तिवारी को छत पर एक पार्टी का झंडा लगा होने के कारण 12 मार्च को पीटा था। छात्र किशन के पिता धीरेंद्र तिवारी ने सदर कोतवाली में करीब बीस दिन पूर्व शिक्षक विवेक यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए शिक्षक को नोटिस देकर कोतवाली में बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए।

मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक गौरव कुमार ने जब फोन से संपर्क किया तो किसी तरह से जवाब नहीं दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया के आला अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक की गिरफ्तारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं