Header Ads

परिषदीय स्कूलों में शिक्षक स्टाफ 1:30 बजे तक रहेगा मौजूद

मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों में गर्मी को देखते हुए भले ही छात्र-छात्राओं के लिए 12:30 बजे तक का स्कूल कर दिया गया हो लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को दोपहर 1:30 बजे तक स्कूलों में रहना होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद बीएसए ने यह आदेश जारी किया है।


बीएसए कमल सिंह ने बताया कि परिषद से एक अप्रैल से 30 सितंबर तक आठ बजे से दो बजे तक का विद्यालय समय निर्धारित है। लेकिन गर्मी को देखते हुए समय में परिवर्तन कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मावकाश तक विद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का कर दिया गया है। लेकिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को विद्यालय में 7:30 बजे से 1:30 बजे तक रुकना होगा। बीएसए ने कहा कि शासनादेश के तहत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं 12:30 बजे के बाद अन्य प्रशासकीय कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। बीएसए ने कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रबंध समिति को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं