Header Ads

नए सत्र के पहले दिन कहीं बच्चे नहीं आए तो कहीं शिक्षक रहे नदारद

कन्नोज / तालग्राम शिक्षण सत्र के पहले ही दिन बेसिक शिक्षा विभाग फेल रहा विभाग के तमाम -दावों के बाद भी पंजीयन के सापेक्ष छात्र व छात्राओं ने परिषदीय विद्यालयों में उपस्थित दर्ज कराई नहीं कराई सत्र के पहले दिन ज्यादातर विद्यालयों में बच्चे खेल कूद कर घर लौट गए। कहीं बच्चे नहीं आए तो कही शिक्षक ही गायब रहे।




विकास खंड तालग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलापुर्वा में बच्चे खेलते नजर आए और बच्चों की संख्या बहुत ही कम रही इंचार्ज प्रधानाध्यक वीरपाल कुशवाह का कहना है कि पहले दिन बच्चे कम आए हैं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय चाचियापुर, सिघनापुर, डंमरपुर्वा समेत कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम रही। फिरोजपुर प्राथमिक विद्यालय में सन्नाटा रहा। पंजीकृत 56 बच्चे में से 10-12 ही मौजूद रहे। वहीं प्रधानाध्यापक गायब रहे। सहायक शिक्षक उपेंद्र और शिक्षामित्र संजय कुमार मौजूद रहे। सहायक अध्यापक ने बताया कि हे टीचर दीनानाथ जनवरी माह से स्कूल नहीं आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं