Header Ads

नई सरकार बनने के बाद बैठेगी ‘प्रतियोगी छात्र पंचायत’

नई सरकार बनने के बाद बैठेगी ‘प्रतियोगी छात्र पंचायत’ 

प्रयागराज : मेरिट गिराकर खाली पदों को भरने, उत्तरकुंजी जारी करने, स्केलिंग व माडरेशन की व्यवस्था स्पष्ट कराने, चयनितों को नियुक्ति दिलाने के लिए प्रतियोगी छात्र आंदोलनरत हैं। इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाने के साथ बीते दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन किया था, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। 



सूबे की सत्ता पर नई सरकार काबिज होने के बाद 27 मार्च को प्रयागराज में ‘प्रतियोगी छात्र पंचायत’ का आयोजन का निर्णय लिया है। लोक सेवा आयोग की सभी भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित उत्तरकुंजी जारी कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह बताते हैं कि पीसीएस के तहत होने वाली जीआइसी प्रधानाचार्य, डायट प्रवक्ता व बीएसए के प्रशासनिक पद हैं। प्रतियोगी छात्र पंचायत में हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजा जाएगा, जिससे उसके अनुरूप कार्रवाई हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं