Header Ads

8 वर्ष बाद 14 मार्च से होगा प्रधानाचार्य भर्ती का साक्षात्कार, पढ़ें पूरी डिटेल


प्रयागराज,। अंतत: आठ साल बाद ही सही, लेकिन प्रधानाचार्य भर्ती के साक्षात्कार की घड़ी आ गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने हाई कोर्ट के दबाव में वर्ष 2013 के प्रधानाचार्य भर्ती के लिए प्रथम चरण में चार मंडल के साक्षात्कार की तिथि सोमवार देर रात घोषित कर दी। साक्षात्कार 14 मार्च से शुरू किए जाने की तिथि घोषित कर बोर्ड ने 21 दिन पूर्व सूचना देने के पुराने नियम का अनुपालन भी किया है। 14 और 15 मार्च को कानपुर एवं देवीपाटन मंडल के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। 16 एवं 21 मार्च को मेरठ एवं आजमगढ़ मंडल का साक्षात्कार होगा।

प्रधानाचार्य भर्ती 2013

चयन बोर्ड ने विज्ञापन संख्या मार्च 2013 के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य की भर्ती निकाली। इसकी संशोधित विज्ञप्ति छह फरवरी 2014 को जारी कर करीब 630 पदों के लिए 25 फरवरी 2014 तक आवेदन लिए गए। करीब 25000 आवेदन पत्रों से नियमावली के मुताबिक शैक्षिक अर्हता, अनुभव, पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध पत्र, डाक्टर उपाधि या एमएड के लिए निर्धारित अंक के आधार पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की गई है। एक पद पर मेरिट क्रम से पांच गुना और प्रत्येक विज्ञापित विद्यालय के दो वरिष्ठतम शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

अभ्‍यर्थियों की सूची के साथ बुलावा पत्र वेबसाइट पर होगा जारी

चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के मुताबिक चार मंडलों के अलावा अन्य मंडलों के साक्षात्कार के लिए तिथि और अभ्यर्थियों की सूची के साथ बुलावा पत्र जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश पोर्टल पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपना वांछित विवरण प्रविष्ट कर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैैं। अलग से साक्षात्कार पत्र नहीं भेजा जाएगा।

जानें इस संबंध में अन्‍य जानकारी

चयन बोर्ड के सचिव के मुताबिक प्रथम बैच के अभ्यर्थियों का चयन बोर्ड में रिपोर्टिंग का समय सुबह आठ से 11 बजे तथा द्वितीय बैच के अभ्यर्थियों के रिपोर्टिंग का समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक है। अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। यह साक्षात्कार कार्यक्रम अवमानना याचिका के तहत मनीष कुमार त्रिपाठी के केस में दाखिल प्रतिशपथपत्र को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है। मामले में 23 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई है। चयन बोर्ड घोषित की गई साक्षात्कार की तिथि को आधार बनाकर 31 मार्च तक भर्ती पूरी करने के लिए समय की मांग करेगा।

कानपुर मंडल- 2011 का साक्षात्कार दो दिन

चयन बोर्ड ने वर्ष 2011 की प्रधानाचार्य भर्ती के शेष बचे एकमात्र मंडल कानपुर के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की भी तिथि घोषित की है। यह साक्षात्कार 31 मार्च और एक अप्रैल को चयन बोर्ड में कराया जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार पत्र अलग से रजिस्टर्ड डाक से भेजा जाएगा।

.

कोई टिप्पणी नहीं