Header Ads

डी0बी0टी0 में ढिलाई पर 29 विद्यालयों को नोटिस जारी


वाराणसी/पिंडरा।

अभिभावकों के खाते की आधार सीडिंग के अभाव में डीबीटी के तहत धनराशि न पहुंच पाने पर पिंडरा ब्लॉक के 29 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। विद्यालयों पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए बीईओ मंगरू राम ने सहायता प्राप्त शासकीय विद्यालयों समेत तीन इंटर कॉलेज को भी नोटिस जारी की और तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

बीईओ मंगरू राम ने बताया कि डीबीटी के तहत अभिभावकों के खाते में जूता, मोजा, ड्रेस, स्वेटर व बैग के लिए 1100 रुपये भेजे जाने थे। आधार से खाता लिंक न होने के कारण उक्त धनराशि नहीं जा पा रही है। इस संबंध में स्कूलों और शिक्षकों को कई बार निर्देश दिए गए। इसके बावजूद अभिभावकों के बैंक खातों की आधार सीडिंग नहीं कराई गई। गुरुवार को बीईओ ने सहायता प्राप्त विद्यालय जूनियर हाईस्कूल राजपुर, जनता जूनियर हाईस्कूल फत्तेपुर, नवयुग विद्यालय सहमलपुर, सूर्यनारायण इंटर कालेज पिंडरा, ग्राम विद्यापीठ इंटर कालेज गड़खरा, प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज खालिसपुर तथा नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा समेत 22 परिषदीय विद्यालयों को नोटिस जारी की। तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण न देने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मंगरूराम ने बताया कि ब्लॉक में 27,563 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 27,158 के खाते आधार से लिंक हो चुके हैं और धनराशि स्थानांतरित की जा चुकी है। विद्यालयों के शिथिलता के कारण 405 विद्यार्थियों को अब तक डीबीटी की धनराशि ट्रांसफर नहीं की जा सकी है।

.

कोई टिप्पणी नहीं