Header Ads

इस दिन जारी हो जाएगी UPTET 2021 की आफिशियल आंसर-शीट, रिजल्ट से पहले करें चेक

 इस दिन जारी हो जाएगी UPTET 2021 की आफिशियल आंसर-शीट, रिजल्ट से पहले करें चेक

इस दिन जारी हो जाएगी UPTET 2021 की आफिशियल आंसर-शीट, रिजल्ट से पहले करें चेक 

नई दिल्ली (UPTET 2021, updeled.gov.in). उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में कल यानी 23 जनवरी 2022 को यूपी टीईटी 2021 परीक्षा (UPTET Exam 2021) का आयोजन किया गया था.इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी शिक्षक (Sarkari Naukri) बनने के पात्र हो जाते हैं. यूपी टीईटी 2021 परीक्षा (UPTET 2021 Exam) के आयोजन के बाद अब जल्द ही यूपीटीईटी आंसर की (UPTET Answer Key 2021) जारी कर दी जाएंगी.



यूपीटीईटी 2021 की आंसर की (UPTET Answer Key 2021) वेबसाईट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 आंसर की (UPTET Answer Key 2021) 27 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी. यूपी टीईटी आंसर की 2021 (UPTET Answer Key 2021) के जरिए आप शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) के अपने रिजल्ट (UPTET 2021 Result) का अंदाजा लगा सकते हैं.


ऐसे डाऊनलोड होगी UPTET आंसर की


यूपीटीईटी 2021 आंसर की डाउनलोड (UPTET Answer Key 2021) करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-


1- परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ऑफिशियल्स वेबसाइट्स updeled.gov.in पर जाएं.


2- यूपीटीईटी (UPTET) लिंक पर क्लिक करें.


3- UPTET आंसर की लिंक पर क्लिक करें.


4- उत्तर कुंजी की जांच के लिए मौजूद लिंक पर क्लिक करें.


5- सभी उत्तरों को ध्यान से देखें.


6- अपने संबंधित पेपर के लिए UPTET आंसर की डाउनलोड करें.

दर्ज करा सकेंगे अपना ऑब्जेक्शन

ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर UPTET answer key 2021 जारी होने ​के बाद आवेदकों को ऑब्जेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. अगर किसी को लगता है किसी सवाल या जवाब में बदलाव करने की जरूरत है तो वे एक छोटे से शुल्क का भुगतान करके ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे. अगर आयोग या बोर्ड को आपके द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन सही लगेंगे तो जरूरी बदलावों के साथ UPTET Final Answer Key जारी की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं