Header Ads

आफत:बर्फीली हवाओं से दो दिन शीतलहर के आसार

नई दिल्ली। बर्फीली हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली में दो दिन कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इस दौरान दिन के समय में लोगों को ठिठुराने वाली ठंड व शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से सात डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री रहा।


पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास दो दिन पहले अच्छी बारिश हुई थी। जबकि, हिमपात वाले क्षेत्रों बर्फबारी हुई थी। अब दिल्ली की ओर आने वाली हवा उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही है। यह हवा हिमपात की ठंडक भी ला रही है। दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहे, वहीं उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते खासी गलन रही।

कोई टिप्पणी नहीं