Header Ads

शिक्षकों- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन कैसे होगी बहाल? अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब

 शिक्षकों- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन कैसे होगी बहाल? अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब

अखिलेश यादव ने कहा मैंने जो भी वादा किया है उसकी पूरी स्टडी की गई है और बाकायदा फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय ली गई है। फैसले तभी लिए जब इसकी पूरी तैयारी हो गई। मान लो पुरानी पेंशन बहाल होनी है जिसे बीजेपी ने खत्म किया था। कई राज्य आज भी दे रहे हैं। तो उसके लिए संसाधन जुटाना और समय पर पुरानी पेंशन मिलना इसकी समाजवादी पार्टी ने पूरी स्टडी की है। 22 लाख नौकरी की बात की है 


मैंने। लखनऊ में कैंपस, सैमसंग का एक्सपेंशन या मेट्रो तो केवल उदाहरण हैं। कोविड के समय में लोगों ने देखा कि आईटी सेक्टर और आईटी सर्विसेस की कितनी जरूरत थी। अगर लखनऊ, बनारस, आजमगढ़, झांसी या जहां जरूरत है वहां हब बन जाए तो सब कुछ संभव हैं।

मुख्यमंत्री बार-बार एक बात कहते हैं कि मैंने कानून-व्यवस्था बहुत दुरुस्त की है। पहले इस प्रदेश की कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं थी। यह आरोप है कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो आज जैसी कानून-व्यवस्था नहीं रहेगी आप इस पर क्या कहते हैं?

कोई टिप्पणी नहीं