Header Ads

कंपोजिट विद्यालय पाटी में 20 बच्चे मिले मलेरिया पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

 कंपोजिट विद्यालय पाटी में 20 बच्चे मिले मलेरिया पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

म्योरपुर विकास खंड की सेंदुर मकरा ग्राम पंचायत के बाद अज्ञात बुखार का दायरा बढ़ता जा रहा है। सेंदुर मकरा के बगल की ग्राम पंचायत पाटी में कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 20 बच्चों की मलेरिया पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। दोपहर बाद छुट्टी हो जाने की वजह से उन्हें दवा नहीं बांटी जा सकी। स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम तक बच्चों के घर जा-जाकर दवा वितरित की।

म्योरपुर विकास खंड की पाटी ग्राम पंचायत में भी मच्छररोधी दवा का छिड़काव और साफ सफाई न होने की वजह से बीमारी ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों की जांच की गई। ऐसे में 20 बच्चों की मलेरिया पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जब तक उन्हें दवा दी जाती तब तक छुट्टी हो गई। ऐसे में बीमार हुए कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों में मानती पुत्री रामविलास, पार्वती पुत्री विश्वनाथ, रोहित पुत्र रघुनंदन सिंह, पवन कुमार पुत्र कृपाचंद, गंगाराम पुत्र बबई, मनोज कुमार पुत्र गजमोहन, दिनेश कुमार पुत्र सोमारू, छोटू कुमार पुत्र रामकिशुन, छतीश कुमार पुत्र सुकरत सिंह, नागेंद्र पुत्र मनबोध, विद्यावती पुत्री रमेश कुमार, कुसुम कली पुत्री श्याम, रजनी पुत्री गजेंद्र, सुनीता पुत्री बबई, रीना पुत्री लालचंद, धर्मेंद्र पुत्र धर्मराज, मानसी पुत्र भदई, हीरामति पुत्री रूपनारायण, बबुआ पुत्र अमेरिका, पूजा कुमारी पुत्री लखपति को घर-घर जाकर दवा का वितरण किया गया। देर शाम तक विद्यालय के अध्यापकों की भी सहायता लेकर स्वास्थ्य महकमे ने उनके घर जाकर दवा वितरित की। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव, डॉ. डीके चतुर्वेदी, अध्यापिका कीर्ति आदि रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं