Header Ads

UPPSC: बदलाव से अतिरिक्त मौके की उम्मीद

 UPPSC: बदलाव से अतिरिक्त मौके की उम्मीद

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए भर्ती परीक्षाओं में सफल होने वालों की संख्या बढ़ाई है। नए नियम के तहत मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना व साक्षात्कार को तीन गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे। इस बदलाव से भर्ती परीक्षाओं में आयुसीमा में छूट देकर अतिरिक्त मौके की मांग करने वाले अभ्यर्थियों


में उम्मीद की नई किरण जगी है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि पैटर्न बदलकर तैयारी का उचित मौका नहीं दिया गया। इससे उन्हें सफलता नहीं मिली और उम्र अधिक होने के कारण अब वो प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर हो गए हैं। इधर, नियम मंे बदलाव हुआ है तो उन्हें भी सहूलियत देते हुए परीक्षा में शामिल होने का दो अतिरिक्त मौके दिए जाने चाहिए। प्रतियोगी छात्र कोरोना का हवाला देकर संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर लोकसेवा आयोग की पीसीएस के साथ आरओ-एआरओ, पीसीएस-जे, सहायक अभियोजन अधिकारी समेत सीधी भर्ती के अंतर्गत होने वाली भर्तियों में अतिरिक्त मौका मांग रहे हैं। प्रतियोगी छात्र सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि नियम बदलकर अच्छा कदम उठाया है, उसी तर्ज पर जिन की आयुसीमा खत्म हो गई है उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं