Header Ads

BSA ने शिक्षकों पर कार्रवाई स्थगित, अब कमेटी करेगी जाँच

 BSA ने शिक्षकों पर कार्रवाई स्थगित, अब कमेटी करेगी जाँच

अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। अब जांच आख्या के बाद ही कार्रवाई होगी। बीएसए सतेंद्र कुमार ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है।


अधिकांश खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से शिक्षकों व शिक्षिकाओं पर नियम के विपरीत कार्रवाई करने की शिकायत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश कुमार सिंह ने बीएसए से की थी। उनके शिकायती पत्र को संज्ञान लेकर बीएसए ने प्राप्त समस्याओं व प्रकरणों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कैलाश चंद्र पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी चंडौस अनिल कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी नगर हेमलता की जांच टीम गठित की है।

कोई टिप्पणी नहीं