Header Ads

बैंक खाते के धन ने लुभाया,बेसिक स्कूलों में 10 लाख बढ़े छात्र-छात्राएं

 बैंक खाते के धन ने लुभाया,बेसिक स्कूलों में 10 लाख बढ़े छात्र-छात्राएं

लखनऊ : प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा आठ तक पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मुफ्त में यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूते मोजे दिए जाते रहे हैं लेकिन, बैंक खाते में धन भेजने का असर दिखना शुरू हो गया है। सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों के 1.20 करोड़ विद्यार्थियों को डीबीटी का लाभ तुरंत मिलेगा, क्योंकि इन अभिभावकों का डाटा सत्यापित हो चुका है। वहीं, कोरोना संक्रमण और डीबीटी के फैसले के चलते प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।


कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है वहीं, डीबीटी के फैसले के बाद सहायता प्राप्त स्कूलों से सरकारी स्कूलों में भी बच्चे आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं