Header Ads

बीएसए से शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा, शिक्षकों का पक्ष जाने बिना कोई कार्रवाई न करने की मांग की

बीएसए से शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा, शिक्षकों का पक्ष जाने बिना कोई कार्रवाई न करने की मांग की

 गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से भेंट करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष विनय तिवारी और जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने शैक्षिक विकास के लिए हर संभव कार्य करने का भरोसा दिया। शिक्षकों का पक्ष जाने बिना कोई कार्रवाई न करने की मांग की जाए।



तहसील कर्नलगंज व सदर के कई शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ पद पर लगाए जाने को शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन बताया। मांग किया कि उच्चाधिकारियों से बात की जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल, संयुक्त मंत्री बलवन्त सिंह, प्रचार मंत्री इरफान मुईन, नगर संयोजक मंजूर इलाही, ब्लॉक अध्यक्ष पंडरी कृपाल शकुंतला सिंह, वजीरगंज अध्यक्ष अवनीश पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, मंत्री रुपईडीह राजेश तिवारी, मंत्री बेलसर विजय कुमार चौहान, मंत्री परसपुर प्रमोद द्विवेदी, मंत्री पंडरी कृपाल पवन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पंडरी कृपाल शशि लता तिवारी आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं