Header Ads

बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मी की बर्खास्तगी की संस्तुति, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल

 बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मी की बर्खास्तगी की संस्तुति, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल

:पीलीभीत | 

बीएसए कार्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा के वित्त एंव लेखा विभाग के कर्मी का धनराशि लेता एक वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई है। बीएसए ने संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर नवल किशोर कपूर के बारे में स्कूली शिक्षा की महानिदेशक को रिपोर्ट भेज कर बर्खास्तगी की संस्तुति कर दी है।


यूटा के मंडल कोर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर नवल कपूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने एरियर भुगतान कराने के एवज में छह हजार रुपये रिश्वत लेने की बात कही थी। दो कर्मचारियों का एरियर और फंड भुगतान किया जाना था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद खलबली मच गई थी। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने वित्त एवं लेखा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर नवल कपूर की बर्खास्तगी की संस्तुति कर महानिदेशक को पत्र भेज दिया है। प्रभारी बीएसए सुदीप कनौजिया का कहना है कि वित्त एवं लेखाधिकारी में कार्यरत कर्मचारी की सेवा समाप्ति का पत्र मुख्यालय भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं