Header Ads

अटेवा:पेंशन के लिए अब आर पार लड़ाई की तैयारी

 अटेवा:पेंशन के लिए अब आर पार लड़ाई की तैयारी

लखनऊ। अटेवा लगातार पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहा है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू की ओर से बुलाई गई बैठक में प्रदेश भर से शिक्षक, कर्मचारी व इंजीनियर संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में 22 अक्टूबर को एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा पूरे प्रदेश में निकाल कर ज्ञापन देकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने और निजीकरण समाप्त करने की मांग की जाएगी। वहीं, मंच उप्र. के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सरकार मांगे नहीं मानती है तो 21 नवंबर को लखनऊ में विशाल पेंशन शंखनाद रैली की जाएगी।


प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि अटेवा द्वारा कार्यक्रम दिये जाने से सभी शिक्षक, कर्मचारी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं