Header Ads

महिला शिक्षक संघ का ट्विटर पर अभियान- हमारी मांगे पूरी करो, जानिए उनकी मागें

 महिला शिक्षक संघ का ट्विटर पर अभियान- हमारी मांगे पूरी करो, जानिए उनकी मागें

बरेली। उप्र महिला शिक्षक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के आह्वान पर रविवार शाम सात से नौ बजे तक ट्विटर पर ‘हमारी मांगें पूरी करो’अभियान चलाया। ट्वीट करने के साथ यूपी सरकार, मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को टैग भी किया गया।
संघ की जिलाध्यक्ष रुचि सैनी ने बताया कि शिक्षक संघ पुरानी पेंशन लागू करने, खंड शिक्षाधिकारी के पद पर 50 फीसदी तैनाती शिक्षकों को देने, परिषदीय शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा देने, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराने और मृतक शिक्षकाें के आश्रितों को टीईटी से मुक्त कर लिपिक पद पर तैनाती देने की मांग कर रहा है। अनुराधा मिश्रा, श्वेता अग्रवाल, शिवानी सिंह, रुचिता सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रगति मौर्या, प्रीति कुश, स्नेही, शिखा मौर्या समेत कई शिक्षकों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।


कोई टिप्पणी नहीं