Header Ads

माध्यमिक स्कूलों में बनेगी आरोग्य वाटिका

 माध्यमिक स्कूलों में बनेगी आरोग्य वाटिका



औषधीय वाटिका जिन प्रमुख पौधों से सुसज्जित होंगे उनमें हल्दी, चंदन, मीठी नीम, गिलोय, सर्पगंधा, ब्राह्मी, सहजन, चाय, करंज, आंवला, अमरूद व तुलसी आदि प्रमुख हैं। वाटिका की देखरेख के लिए शिक्षक नामित किए जाएंगे। साथ ही इस वाटिका में औषधीय गुणवत्ता व उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधे ही रोपित किए जाएंगे। जिले में एक हजार से अधिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका तैयार की जाएगी। विद्यालयों में आरोग्य वाटिका तैयार करने सम्बंधी निर्देश सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं