Header Ads

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सीबीसीएस पाठ्यक्रम के क्रियान्वयन पर मंथन

 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सीबीसीएस पाठ्यक्रम के क्रियान्वयन पर मंथन

 प्रयागराज : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में


विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें कुल 638 महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। सत्र 2021-22 से सीबीसीएस आधारित पाठ्यक्रम लागू करने, उसके संचालन एवं छात्रों के सतत मूल्यांकन पर भी विमर्श हुआ। कुलपति ने सीबीसीएस आधारित पाठ्यक्रम में प्रश्नपत्रों की संख्या, माइनर व मेजर प्रश्नपत्र के साथ साथ व्यावसायिक प्रश्नपत्रों एवं उनके क्रेडिट्स के बारे में बताया। इस मौके पर अकादमिक कैलेंडर की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर शोध निदेशक प्रो. विवेक कुमार सिंह, कुलसचिव एसके शुक्ला, प्रो. अर्चना चंद्रा, प्रो. राजकुमार गुप्त, डा. अवनीश कुमार सिंह, डा. अतुल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं