Header Ads

विद्यालय में बच्चों के खाद्यान्न में गुणवत्ता न मिलने पर नाराजगी, अध्यापक को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप भोजन परोसने के निर्देश दिए

 विद्यालय में बच्चों के खाद्यान्न में गुणवत्ता न मिलने पर नाराजगी, अध्यापक को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप भोजन परोसने के निर्देश दिए

महोबा)। उप जिलाधिकारी चरखारी रमेश कुमार ने स्कूल एवं राशन की दुकान का निरीक्षण किया। 




 ग्राम नौसारा की राशन की दुकान एवं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहां चरखारी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के खाद्यान्न में गुणवत्ता ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। नौसारा की सरकारी राशन की दुकान पर खाद्यान्न लेने आए उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया। प्राथमिक विद्यालय लोहारी के औचक निरीक्षण में एक अध्यापिका ही पाई गई। जिस पर कार्रवाई के बीएसए को जानकारी दी। कस्बा चरखारी के वार्ड जयेंद्र नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दोपहर के भोजन एवं उपस्थिति का निरीक्षण किया जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बना भोजन काफी घटिया पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। अध्यापक को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप भोजन परोसने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं