Header Ads

डीबीटी फीडिंग के खिलाफ जिले के शिक्षक एकजुट

 डीबीटी फीडिंग के खिलाफ जिले के शिक्षक एकजुट


बरेली : डीबीटी फीडिंग के विरोध में सभी ब्लाक में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारियों के जरिए महानिदेशक को ज्ञापन भेजा गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंगवार ने बताया, गत वर्ष बेसिक शिक्षा मंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने टेबलेट, सिम, डाटा चार्ज आदि उपलब्ध कराने का वायदा किया था। आज तक यह वायदा पूरा नहीं हुआ। नवाबंगज में अध्यक्ष नरदेव गंगवार और मंत्री कुंवर सेन, दमखोदा में अध्यक्ष ब्रह्म देव आर्य और मंत्री दशरथ सिंह, भदपुरा में अध्यक्ष अरविंद कुमार और मंत्री आशुतोष कुमार, भोजीपुरा में अध्यक्ष अभिनय सिंह जौहरी और मंत्री डा केपी सिंह, बिथरी में अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह और मंत्री मोहन लाल, मीरगंज में अध्यक्ष हरिनंदन यदुवंशी, डा रोहिताश्व कुमार, मझगवां में अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और मंत्री युनुस, फरीदपुर में अध्यक्ष जहीरुद्दीन और जितेंद्र कुमार, बहेड़ी में अध्यक्ष हरीश कुमार, मंत्री अफजाल अहमद, क्यारा में अध्यक्ष सुंदर लाल सागर और मंत्री संजीव कुमार, भुता में अध्यक्ष अमीर चंद्र व मंत्री ओमप्रकाश ने क्षेत्र के शिक्षकों के साथ बीईओ को ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं