Header Ads

शिक्षकों की समस्याओं का बहुत जल्द कराया जाएगा समाधान- सांसद

 शिक्षकों की समस्याओं का बहुत जल्द कराया जाएगा समाधान- सांसद

मेरठ: बड़ौत। लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले माध्यमिक, जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सांसद डा सत्यपाल सिंह व प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिहं से मिले। जहां पर सांसद व राज्यमंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा कराया जाएगा।


इससे पूर्व बावली रोड़ पर सभी शिक्षकों व संगठनों के पदाधिकारियों ने सांसद व राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत शिक्षकों ने प्राथमिक में कर्मचारियों की नियुक्ति, माध्यमिक व प्राथमिक के शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ, परिवार नियोजन भत्ता समेत अनेक समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस पर सांसद व राज्यमंत्री ने उन्होंने भरोसा दिलाया की शिक्षकों ने जो समस्याएं उठाई है, उनका जल्दी समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह, प्राथमिक के अध्यक्ष राकेश यादव, प्राथमिक के शिक्षक नेता राजीव तोमर, जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक नेता विकास मलिक, जिला मंत्री सत्यवीर सिंह, मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा, प्राथमिक के जिलाध्यक्ष राकेश यादव, डॉ यशपाल शास्त्री, इंद्रपाल सिंह, उपेंद्र पवार, राजगुरू तोमर, जितेंद्र पाल, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, दीपक तोमर सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं