Header Ads

शिक्षक दोषी क्यों जब बैंक की लापरवाही से अभिभावकों के खाते में नहीं भेजी गई धनराशि

 शिक्षक दोषी क्यों जब बैंक की लापरवाही से अभिभावकों के खाते में नहीं भेजी गई धनराशि

सेमरियावां प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बच्चों व अभिभावकों के बैंक खाते में विद्यालयों के एमडीएम खाद्य सुरक्षा भत्ता की रकम भेजने की लापरवाही को लेकर पीएनबी शाखा प्रबंधक सेमरियावां को पत्रक सौंपा। इसके साथ ही जल्द ही रकम न भेजे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


संगठन के ब्लॉक महामंत्री मो शोएब अख्तर ने बताया कि | सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लॉकडाउन के दौरान एमडीएम | कनवर्जन कास्ट का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाना था। छह माह पहले ही शिक्षकों ने सूची बनाकर चेकबुक के साथ बच्चों व अभिभावकों के खाता रकम भेजे जाने के लिए बैंक में जमा किया बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से अभी तक ब्लॉक के 21 विद्यालयों के बच्चों और अभिभावकों के खाता में रकम नहीं भेजी गई है। जिससे 21 अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और वेतन बाधित करने की चेतावनी दी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आजम ने कहा कि अगर धनराशि एक सप्ताह में बच्चो के खाते नहीं गईं, तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। शाखा प्रबंधक अंबिका प्रसाद चौधरी ने एक सप्ताह में खाद्य सुरक्षा भत्ता बच्चों के अभिभावकों खाते में भेजने के लिए आश्वासन दिया। इस दौरान कोषाध्यक्ष राम निवास, फूल चंद, बैरागी, राम राज, इंद्रजीत यादव, अजीत सिंह, धर्मेंद्र मौर्य, सुरजन आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं