Header Ads

देश में 849 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चालू नहीं

 देश में 849 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चालू नहीं

वंचित समूहों की लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अब तक 5,726 गांधी बालिका विद्यालयों में से 849 अभी तक चालू नहीं किए जा सके हैं। सरकार द्वारा संसद की एक समिति के समक्ष पेश आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़े वर्ग, गरीबी रेखा वाले वंचित समूहों, अल्पसंख्यकों से संबंधित बालिकाओं की छठी से 12वीं कक्षा तक शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय है। शिक्षा मंत्रालय की अनुदान की मांगों 2021-22 के संबंध में संसद की स्थायी समिति के 32 3वें प्रतिवेदन की सिफारिशों पर सरकार की कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल 5,726 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 4887 विद्यालय चालू हैं।

कोई टिप्पणी नहीं