Header Ads

परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक अभिभावकों से लें सहमति नियमों का कराएं पालन

 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक अभिभावकों से लें सहमति नियमों का कराएं पालन

गोंडा : कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद एक बार फिर से 23 अगस्त से कक्षा शिक्षण प्रारंभ करना है। छात्रों को विद्यालय में बुलाने के लिए अभिभावकों से सहमति प्राप्त कर लें। साफ-सफाई के साथ ही कोरोना नियमों का शत प्रतिशत पालन कराएं। उक्त बात बीएसए डा. विनय मोहन वन ने प्रधानाध्यापकों के साथ वर्चुअल मीटिंग में कही।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तहसीलवार उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों की जानकारी दी। कहा कि छात्रों को बुलाने से पहले तैयारी पूरी कर लें। दो पालियों में सुबह आठ से 11 व साढ़े 11 से ढाई बजे तक विद्यालय संचालित करें। छह फीट की दूरी पर छात्रों को बैठाना है। स्कूल में गोलाकार निशान बनवा लें जो छात्र स्कूल न आना चाहते हों उनके लिए घर पर ही पढ़ाई करने की अनुमति दें। साथ ही अध्ययन संबंधी प्रगति का योजनाबद्ध तरीके से अनुश्रवण करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर उनकी जांच कराएं। अभिभावकों से यात्रा संबंधी विवरण भी प्राप्त कर लें। खंड शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश गुप्ता, हरिगोविंद यादव मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं