Header Ads

जल्द स्कूल-कालेजों में लगेंगे टीकाकरण शिविर

 जल्द स्कूल-कालेजों में लगेंगे टीकाकरण शिविर

लखनऊ : कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत कालेज व स्कूलों में जल्द टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। हफ्ते भर के भीतर इंतजाम कर टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई की ओर से सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को इस संबंध में गुरुवार को पत्र भेजा जाएगा। वह जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस), क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों व कालेज प्राचार्यों से संपर्क कर शिविर लगाएंगे। शिक्षकों व कर्मचारियों को टीका लगाकर सुरक्षा चक्र मजबूत करने की तैयारी की जा रही है।


यूपी में अब विश्वविद्यालय, डिग्री कालेज, इंटर कालेज व जूनियर हाईस्कूलों में स्कूल परिसर में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। ऐसे में शिक्षकों व कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए अभियान तेज किया जाएगा। अब स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। प्रदेश में अब तक कुल 6.71 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अब तक 5.61 करोड़ लोगों को पहली और 1.06 करोड़ लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 3.49 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं