Header Ads

राज्य शिक्षक पुरस्कार स्थगित होने से शिक्षकों में निराशा

 राज्य शिक्षक पुरस्कार स्थगित होने से शिक्षकों में निराशा

प्रयागराज : प्रदेश सरकार ने राज्य / मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए 11 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन मांगा था। लेकिन दो दिन बाद ही सरकार ने अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया। सरकार के इस फैसले से शिक्षकों और प्रधानाचार्यों में निराशा है। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा ने सरकार से मांग की है कि आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक पुरस्कार की परंपरा को जीवित रखा जाए। यदि समय कम होने के कारण पुरस्कारों के चयन में कोई कठिनाई है तो राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित प्रधानाचार्य और अध्यापकों के में से ही राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया जा सकता है।

महान शिक्षाविद् एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रदेश सरकार की ओर से इस दिन निष्ठा और लगन से शिक्षण कार्य करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। परिषद अध्यक्ष का कहना है कि इससे शिक्षकों और प्रधानाचार्य में घोर निराशा है जहां एक और कोविड 19 महामारी के दौरान भी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने प्रदेश शासन द्वारा दिए गए आदेशों का लगातार अनुपालन करते हुए विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य निष्ठा और लगन के साथ संपन्न किया है, उन्हें पुरस्कार से वंचित कर देना उनके साथ जहां एक और अन्याय है वहीं दूसरी ओर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के आदर्शों का भी अपमान है।

कोई टिप्पणी नहीं